60 साल तक जीने वाला इंसान कुल कितने हजार किलो खाना खा जाता है? ये रहा जवाब
खान-पान के साथ भारत की तो कुछ अलग ही बात है. यहां पर कोई चावल पसंद करता है, कोई रोटी तो कोई शाकाहारी खाना व कोई मांसाहार खाता है. इसके अलावा लोग जंक फूड खाना भी खूब पसंद करते हैं.
कोई इंसान अपने पूरे जीवनकाल में 35 टन के आसपास खाना खा जाता है. यह एक औसत उम्र के व्यक्ति की डाइट है. इसे हाथियों के वजन के हिसाब से जोड़ा जाए तो 9 हाथियों के बराबर.
एक एशियाई हाथी का वजन 4000 किलो के आसपास होता है, जबकि 35 टन खाने को किलो के हिसाब से देखा जाए तो यह 35,000 किलोग्राम के आसपास होगा.
image 4वहीं 60 साल तक 21,900 दिन होते हैं. तो 60 साल के किसी शख्स के खाने की बात करें तो वह 12,045 किलो, यानि कि लगभग 12 टन खाना खा जाता है.
हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है, कुछ लोग ज्यादा खाना खाते हैं, तो वहीं कुछ लोग कम खाना खाते हैं. इसलिए औसत जीवनकाल में 35 टन खाना खाना एक सामान्य आंकड़ा है.
भोजन की इस मात्रा में सॉलिड से लेकर लिक्विड फूड तक सबकुछ शामिल होता है. इसमें अनाज, फल, दूध, मिष्ठान सभी कुछ आ जाता है.
भोजन के लिए आप जितनी कैलोरी खाने में लेंगे, उसे उतना बर्न भी करना होगा, अन्यथा वह मोटापे में बदलता जाएगा. इसीलिए लोग मोटापे का शिकार होते हैं.