ये 5 चीजें बिना भिगोए भूलकर भी मत खाना, वरना ताकत की जगह बिगाड़ देंगी सेहत
पानी में भिगोने से कई फूड आइटम्स की न्यूट्रिशन वैल्यू काफी बढ़ जाती है. साथ ही, ये शरीर में गर्मी कम करने में भी मदद करते हैं. यह साधारण तरीका आपके पेट को जलन और सूजन जैसी कई समस्याओं से भी बचाता है. इसके अलावा भिगोने से इन चीजों के अंदर के मुश्किल कंपाउंड टूट जाते हैं, जिससे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों को सोखना आसान हो जाता है.
चावल, क्विनोआ और ओट्स (जई) जैसे अनाज को भिगोना बहुत जरूरी है, ताकि आपको उनका पूरा पोषण मिल सके. यह पाचन को बेहतर बनाता है, पोषक तत्वों को शरीर में ज्यादा सोखने में मदद करता है और इसमें मौजूद फाइटिक एसिड को तोड़ता है. भिगोने से खाना पकाने का समय भी कम हो जाता है.
अलसी के बीज और बादाम को खाने से पहले पानी में भिगोना चाहिए. यह इनमें मौजूद टैनिन को बेअसर करने में मदद करता है और इनके न्यूट्रिशियन वैल्यू को बढ़ाता है. भिगोने से इनका फाइबर और पोषक तत्व बढ़ जाते हैं. साथ ही, इनमें मौजूद प्रोटीन को पचाना आसान हो जाता है. यह पेट की गर्मी को कम करने और ओवरऑल सेहत को बढ़ावा देने में भी मदद करता है.
कुछ पत्तेदार हरी सब्जियां जैसे पालक आदि को भी खाने से पहले पानी में भिगोना फायदेमंद होता है. भिगोने से पत्तियों पर चिपकी गंदगी, रेत और दूसरी अशुद्धियां हट जाती हैं, जिससे आपको साफ और हेल्दी भोजन मिलता है.
राजमा, छोले, चना और दालों को पकाने से पहले भिगोना बेहद जरूरी है. यह इनकी बनावट को नरम करता है और पकाने का समय कम करता है. साथ ही, इसमें मौजूद फाइटिक एसिड और एंजाइम इन्हिबिटर्स को हटाता है, जिससे ये ज्यादा आसानी से पच जाते हैं.