Tyre Burst In Summer: गर्मियों में किस वजह से फटते हैं कार के टायर? जवाब नहीं जानते होंगे आप
गर्मियां बढ़ने के साथ-साथ गाड़ियों के टायर फटने की स्थिति भी बढ़ जाती है. ऐसे में गर्मियों में टायर का खास ध्यान रखना जरूरी होता है.
गर्मियों में गाड़ी के टायर फटने का कारण ज्यादा तापमान बढ़ने के कारण अंदर की हवा का दबाव बढ़ना होता है.
गर्मी के मौसम में हवा का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जिसके कारण सड़कें भी बहुत गर्म हो जाती हैं. इसीलिए टायर के अंदर हवा का दबाव बढ़ता है.
जैसे-जैसे हवा का दबाव बढ़ता है तो टायर और ज्यादा गर्म हो जाता है और उसके फटने का खतरा तेजी से बढ़ जाता है.
अगर बहुत स्पीड से गाड़ी चल रही है, तब भी टायर के फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा अगर गाड़ी में जरूरत से ज्यादा भार रखा है, तब भी टायर फटने की संभावना होती है.
अगर किसी गाड़ी का टायर घिस गया है और उसको समय पर बदला नहीं जा रहा है, तो भी पूरी संभावना है कि टायर फट सकता है.
ऐसे में टायर का प्रेशर समय पर चेक करके उसे सही लेवल पर बनाए रखना और मौसम के हिसाब से ड्राइविंग करने पर टायरों पर दबाव कम पड़ता है.