Photo: दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में हैं 44 प्लेटफॉर्म, यहां से हर रोज गुजरती हैं 660 ट्रेनें
इस रेलवे स्टेशन में 44 प्लेटफ़ॉर्म हैं. यानी यहां 44 ट्रेनें एक साथ खड़ी हो सकती हैं. इसलिए ये दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल का निर्माण 1903-1913 के बीच हुआ था. 48 एकड़ में फैले इस रेलवे स्टेशन से हर रोज 600 से ज्यादा ट्रेनें गुज़रती हैं और 1.25 लाख यात्री यहां से हर रोज सफ़र करते हैं.
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन के बगल में मौजूद Waldorf Astoria Hotel के ठीक नीचे यहां एक खु़फ़िया प्लेटफ़ॉर्म भी है. एक बार पब्लिक से बचने के लिए President Franklin Roosevelt होटल से सीधे अपनी व्हीलचेयर पर इसी ख़ूफ़िया प्लेटफ़ॉर्म पर गए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी हर साल इस स्टेशन पर करीब 19 हज़ार चीज़ें खोई हुई पाई जाती हैं और उनमें से क़रीब 60 फीसदी चीज़ें ही यात्रियों को लौटाई जा पाती हैं.
रेलवे ट्रैकों के मामले में भी ये सबसे ऊपर है. इस ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन में दो अंडरग्राउंड लेवल हैं. पहले लेवल पर 41 ट्रैक हैं और दूसरे लेवल पर 26 ट्रैक हैं.