in Pics: राहुल गांधी के हाथ में हाथ डालकर चर्चा में आने वाली महिला नैना कंवल की कहानी, तस्वीरों में देखिए
Naina Kanwal of Haryana: रेसलर नैना कंवल इन दिनों चर्चा में हैं. लगातार उनकी कहानियां देखने को मिल रही हैं. दरअसल, वह इस समय दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. क्योंकि उन्हें हरियाणा के रोहतक से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान नैना कंवल के पास अवैध हथियार मिले थे. बताया जा रहा है कि जब दिल्ली पुलिस नैना के पास पहुंची थी, तो उनके पास दो अवैध असलहे मिले थे.
इन असलहों को नैना कंवल ने खिड़की से बाहर फेंक दिया था. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया था. इस दौरान नैना कंवल उन हथियारों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाई थीं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों में देखिये नैना की पूरी कहानी.
राहुल गांधी के साथ आई थीं चर्चा में अचानक से राहुल गांधी के साथ नैना कंवल की फोटो वायरल हुई है. इसके बाद से वह काफी चर्चा में आ गईं. हरियाणा की रहने वाली नैना राजस्थान पुलिस में खिलाड़ी कोटे से दारोगा हैं. आइए जानते हैं नैना इंस्टाग्राम पर क्या कर रही हैं ?
कौन हैं नैना कंवल नैना कंवल हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. इंटरनेशनल स्तर की रेसलर हैं. नैना कंवल एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
इतना ही नहीं, नैना कंवल को 6 बार भारत केसरी और 7 बार हरियाणा केसरी का सम्मान भी मिल चुका है. नैना के सोशल मीडिया पर खूब फॉलोवर्स हैं.
सोशल मीडिया पर नैना के वीडियो खूब वायरल होते हैं. नैना का फिटनेस. इन सबके बावजूद नैना को हरियाणा में जॉब नहीं मिली.
नैना को राजस्थान में खेल नियम में फिट पाए जाने पर यहां सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई.
नैना कंवल को 2022 में राजस्थान में खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल तो गई. लेकिन, उस नौकरी पर संकट के बादल छा गए. नैना एक बार फिर से चर्चा में हैं.
अभी जेल में हैं नैना कंवल रेसलर नैना कंवल अभी जेल में हैं. रेसलर नैना के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं. हर दिन उनकी पोस्ट पर बड़ी संख्या में कमेंट आते हैं. कई बार उनकी अपडेट भी पूछी जा रही है. नैना को अभी कुछ महीने पहले ही नौकरी मिली थी.