Photo: शाहरुख खान की पत्नी 15 हजार में बेच रही हैं डस्टबिन, गुलाबी खरगोश की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
तस्वीर में आप जो चीज देख रहे हैं वो एक डस्टबिन है...इसकी कीमत इतनी है कि इसमें आप कूड़ा रखने से पहले सौ बार सोचेंगे. इस डस्टबिन की कीमत 500 या हजार रुपये नहीं है, बल्कि पूरे 15,340 रुपये है.
गुलाबी रंग का दिख रहा है ये खरगोश कमाल का है. इसे गौरी खान डिजाइन्स ने बनाया है. ये छोटा सा खरगोश किसी भी टेबल पर रखा जा सकता है. इसकी कीमत 20,650 रुपये है.
गौरी खान डिजाइन्स ने ये सफेद रंग का घोड़ा बनाया है, जो सफेद मार्बल से बना है. देखने में ये बेहद सुंदर है, लेकिन इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है. इसकी कीमत 21,830 रुपये है.
अगर आप किताबों के शौकीन हैं तो आपके लिए गौरी खान डिजाइन्स लेकर आया है एक शानदार मार्बल का बुकेंड्स. इसमें आप अपनी पसंदीदा किताबें रख सकते हैं. सफेद काले रंग के मार्बल से बना यह शानदार बुकशेल जबरदस्त लग रहा है. हालांकि, इसे खरीदना आम आदमी के बस में नहीं है.
इस तस्वीर में दिख रही चीज एक कैक्टस है. यह ग्रीन मार्बल से बना है. टेबल के बीच में या फिर घर के किसी कोने में रखे टेबल पर रखने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, इस छोटे से कैक्टस की कीमत आपके होश उड़ा देगी. इसकी कीमत है 20,650 रुपये. इसे भी गौरी खान डिजाइन्स ने बनाया है.