फ्लाइट डिले होने के कितने घंटे बाद टिकट के पैसे हो जाते हैं रिफंड?
फ्लाइट में सफर करना आमतौर पर तो काफी आसान होता है, लेकिन जब फ्लाइट्स डिले होती हैं तो ये आपको परेशान कर देता है.
अलग-अलग कारणों से फ्लाइट डिले हो सकती हैं, जिनमें खराब मौसम से लेकर एयरलाइन कंपनी की गलती भी शामिल है.
कई बार लोगों को अपनी फ्लाइट के लिए 8 से 10 घंटों तक का इंतजार भी करना पड़ता है. जिसके बाद यात्रियों को रिफ्रेशमेंट फ्री मिलता है.
ठंड के चलते पूरे भारत में घना कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में कई फ्लाइट्स डिले हो रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने घंटे डिले होने के बाद पैसेंजर्स को टिकट के पैसे रिफंड मिलते हैं?
अगर कोई फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से 24 घंटे तक डिले होती है तो आमतौर पर इसे कैंसिल कर दिया जाता है, कैंसिल नहीं होने पर कंपनी को सभी की ठहरने की व्यवस्था करनी होगी.
कुल मिलाकर फ्लाइट कैंसिल होने या फिर ओवरबुकिंग की स्थिति में ही आपको रिफंड मिल पाएगा. कुछ घंटे तक डिले होने की स्थिति में आपको मील या रिफ्रेशमेंट से ही संतुष्ट होना होगा.