UPUMS Recruitment 2023: ग्रेजुशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10 जनवरी के पहले भर दें फॉर्म
सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यूपीयूएमएस में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 209 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट, डाइटीशियन, स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, टेक्निशियन आदि कई पद भरे जाएंगे. आवेदन के लिए 2360 रुपये शुल्क देना होगा.
आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटे तौर पर ग्रेजुएशन और पीजी किए कैंडिडेट जिनके पास संबंधित फील्ड में एक्सपीरियंस हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.
इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए आपको यूपीयूएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upums.ac.in.
ये भर्तियां सैफई, ईटावा के लिए हैं. इनके लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सेलेक्शन होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद की सैलरी 25 हजार से 81 हजार रुपये तक है. रिसेप्शनिस्ट पद की सैलरी 29 हजार से 92 हजार तक है. डाइटीशियन पद की सैलरी 1,12,400 रुपये तक है.