मगरमच्छ को भी जान से मार सकती है यह मछली, देती है इतना तगड़ा झटका
आपने अभी तक पानी में मगरमच्छ को शिकार करते हुए देखा होगा, लेकिन एक मछली ऐसी भी है जो कि इतना तगड़ा झटका देती है, जिससे मगरमच्छ की भी मौत हो जाती है.
समुद्र में एक ऐसी मछली पाई जाती है, जो कि खतरा महसूस होने पर 860 वोल्ट का करंट मारती है.
यह मछली करंट मारकर अपना शिकार करती है और जान भी ले लेती है. इस मछली का नाम है ईल. यह आमतौर पर समुद्र या नदियों में पाई जाती है.
अगर आप समंदर में हैं और आपको कहीं पर ईल दिख रही है तो तुरंत इससे दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई है.
ईल पानी में 860 वोल्ट का करंट का झटका मारती है, जिससे मगरमच्छ थर-थर कांपने लगता है और तुरंत उसकी मौत हो जाती है.
ईल मछली अपने शरीर में बिजली पैदा करने की अनोखी क्षमता के लिए जानी जाती है. यह मछली किसी इंसान को झटका देकर बेहोश कर सकती है.
वैज्ञानिकों की मानें तो ईल के शरीर में कुछ खास तरीके की कोशिकाएं होती हैं, जिनके जरिए वह बिजली पैदा करती है. इन कोशिकाओं को इलेक्ट्रोसाइट्स कहते हैं.