Shashikala Unknown Facts: नौकरानी से बनीं सुपरस्टार, शादीशुदा होकर चलाया चक्कर, फिर बॉयफ्रेंड ने किया टॉर्चर तो मांगनी पड़ी भीख
शशिकला सहगल ने 11 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरआत की थी. एक्ट्रेस ने सपोर्टिंग रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि, निजी जिंदगी में उन्होंने इतने तकलीफ सहन किए जिसे जान आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
शशिकला जब छोटी थीं तो उनके पिता का बिजनेस में भारी नुकसान हो गया, जिसके बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. हालांकि, मुंबई में ना तो उनके पास घर था और ना खाने के लिए पैसे ही थे. ऐसे में एक्ट्रेस को परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी.
शशिकला जब लोगों के घरों में झाडू-पोंछा और बर्तन करने जातीं तो लोग उन्हें कहते कि तुम इतनी सुंदर हो, एक्ट्रेस क्यों नहीं बन जाती. उसके बाद पिता के सपोर्ट से शशिकला ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
महज 19 साल की उम्र में शशिकला ने ओपी सहगल संग शादी कर ली. शादी के बाद वो घर भी संभालतीं और फिल्मों में भी काम करतीं. इस दौरान एक्ट्रेस को दो बेटियां भी हुईं.
शादी के कुछ वक्त बाद ओपी सहगल का बिजनेस में भारी नुकसान हो गया और शशिकला के पैसों से घर चलाना मुश्किल होता था. ऐसे में दोनों के बीच लड़ाईयां होने लगीं जिसका असर उनकी दोनों बेटियों पर भी पड़ने लगा.
इसी दौरान जब पति से प्यार और सहारा नहीं मिला तो शशिकला दूसरे शख्स के करीब आने लगीं उनका एक्स्ट्रा- मैरिटल अफेयर चलने लगा. आलम ये था कि एक्ट्रेस पति और बच्चे को छोड़ बॉयफ्रेंड के संग विदेश भाग गईं
लेकिन विदेश जाकर उस शख्स ने शशिकला को टॉर्चर करना और मारना-पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद वो भारत वापस आ गईं. लेकिन उनके परिवार ने उन्हें ठुकरा दिया.
उसके बाद शशिकला सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हो गईं, वो पागलों की तरह इधर-उधर घूमती थीं, फुटपाथ पर जो मिलता था उससे अपना पेट पर लेती थीं. इस दौरान मदर टेरेसा ने उनकी मदद की और एक्ट्रेस ने कई सालों तक मदर टेरेसा के संग मिलकर लोगों की सेवा की. 2021 में एक्ट्रेस का निधन हो गया.