क्या पाकिस्तान के पास ही है दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल? जान लीजिए जवाब
इस जानकारी को व्हाइट हाउस के एक सीनियर ऑफिसर ने साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान अब न्यूक्लियर वेपन से भरपूर बैलिस्टिक मिसाइल को बना रहा है. यह मिसाइल अमेरिका जैसे देश पर भी हमला कर सकती है.
हालांकि अब अमेरिकी विदेश विभाग ने एक खास घोषणा करते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान की इस मिसाइल से जुड़े चार संस्थाओं पर रिस्ट्रिक्शन लगा रहें हैं. यह फैसला दुनिया पर आने वाले खतरे को नजर में रखते हुए लिया गया है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या पाकिस्तान के अलावा भी दुनिया में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें मौजूद हैं या नहीं. दरअसल पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल के अलावा भी दुनिया में कई मिसाइल लंबी दूरी तक मार करने वाली हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर रूस की आरएस-28 सरमत का आता है, यह मिसाइल दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज तकरीबन 18000 किलोमीटर की है और साथ ही इसका दूसरा नाम शैतान-2 भी रखा गया है.
एलजीएम-30 मिनटमैन III मिसाइल भी अमेरिका की एक ऐसी मिसाइल है, जो काफी लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों में से एक है. बता दें कि एलजीएम-30 मिनटमैन III मिसाइल की रेंज लगभग 14000 किलोमीटर की है.
इन सभी मिसाइलों के बाद आती है ह्वासोंग-15 मिसाइल, यह मिसाइल उत्तर कोरिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों में से एक है, जिसकी रेंज करीब 13000 कीलोमीटर की है. यह मिसाइल अमेरिका पर हमला करने के लिए भी सक्षम है.