यहां मिलता है दुनिया का सबसे साफ और मीठा पानी, मिनरल्स का है खजाना
आपने यह तो सुना ही होगा कि समंदर का पानी खारा होता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया में सबसे मीठा पानी कहां पर है.
ऐसी कौन सी झील है जिसका पानी सबसे मीठा होता है. अगर आपको यह बात नहीं पता है तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं.
दुनिया में बढ़ती हुए प्रदूषण के बाद भी कुदरत में ऐसे मीठे पानी की झीलें आज भी मौजूद हैं. ऐसी ही एक झील दुनिया में मौजूद है, जिसका पानी सबसे साफ और मीठा है.
इस झील का नाम है बैकाल झील. इसको दुनिया में सबसे मीठे पानी की बैकाल झील कहा जाता है. यह झील रूस में मौजूद है.
बैकाल झील को पूरी दुनिया में सिर्फ मीठे पानी की झील ही नहीं बल्कि विश्व में सबसे पुरानी और गहरी झील के रूप में भी जाना जाता है.
यह साउथ साइबेरिया में है, जहां पर दुनिया का लगभग 20% मीठा पानी है. इसे दुनिया की सबसे साफ झीलों में से एक माना गया है.
यह दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी लेक मानी जाती है. 1996 में यूनेस्को ने इसको विश्व की धरोहर घोषित किया था.