बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा की जा रही है. अगर आप प्रकृति, पेड़-पौधों और वन्यजीवों से लगाव रखते हैं और वर्दी में काम करने का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 1 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ही किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी, अभियंत्रण, पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी या जन्तु विज्ञान जैसे विषयों में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 21 से 40 वर्ष है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 163 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर जरूरी है.
इस भर्ती में चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद इंटरव्यू और फिर फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 25 किलोमीटर और महिलाओं को 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी, जिसकी समय सीमा 4 घंटे निर्धारित है. जो अभ्यर्थी तय समय में यह दूरी तय नहीं कर पाएंगे, उन्हें असफल माना जाएगा.