क्या ईरान के पास भी है परमाणु हथियार, पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो कौन पड़ेगा भारी?
एबीपी लाइव | 19 Jan 2024 06:57 PM (IST)
1
ईरान और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध की कगार पर हैं. दोनों देशों एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. ऐसे में यदि युद्ध छिड़ता है तो परमाणु हथियारोें से लैस पाकिस्तान के पास कई हथियार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईरान के पास क्या है.
2
ईरान ने 16 जनवरी तो पाकिस्तान, सीरिया और इराक पर हवाई हमले किए थे. ईरान के अनुसार इन हमलों में उसने आतंकियों को निशाना बनाया है.
3
वहींं जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने ईरान पर एयरस्ट्राइक कर दी. जहां पाकिस्तान के पास कई हथियार हैं तो वहींं ईरान भी हथियारों के जखिरे में पीछे नहीं है.
4
ईरान केे पास अपनी सेना, टैंक, मिसाइलें, ड्रोन्स हैं. इसके अलावा ईरान केे पास पाकिस्तान से कहीं ज्यादा पारंपरिक हथियार हैं.
5
वहीं परमाणु हथियारों की बात करें तो ईरान ने अबतक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं या नहीं.