6 साल भी नहीं टिकी शादी, तलाक के बाद दिवालिया हो गई थीं ये एक्ट्रेस, अब दिग्गज खिलाड़ी के साथ खुल्लम खुल्ला प्यार
ग्लैमरस की दुनिया में अपनी पहचान बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. यहां सफल होने के लिए एक्टर को दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए कई बार उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ और दर्द को भी छुपाना पड़ता है. आज हम भी आपके लिए एक ऐसी ही एक्ट्रेस की कहानी लेकर आए हैं. जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों को खूब प्यार पाया, लेकिन जब बारी आई रियल लाइफ लव की तो किस्मत ने उनको बार-बार धोखा दिया.
दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘मोहब्बतें’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली खूबसूरत हसीना किम शर्मा की. जिनके प्यार के चर्चे अक्सर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिलते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर लिएंडर पेस संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं.
लेकिन इनसे पहले किम ने केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी. जोकि तीन बच्चों के पिता थे. दोनों की शादी मोम्बासा में साल 2010 में हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस का ये रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया और 6 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.
वहीं किम के तलाक के कुछ वक्त बाद ये खबरे सामने आने लगी थी कि एक्ट्रेस दिवालिया हो गई. हालांकि पिंकविला से इन खबरों पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘ये बिल्कुल बकवास है. मैं ऐसी किसी भी बेकार खबर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं.'
पति से अलग होने के बाद किम शर्मा की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई. उनका दिल फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना पर आया, लेकिन जल्द ही एक्ट्रेस का उनसे भी ब्रेकअप हो गया. वहीं इनके अलावा किम ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी डेट किया है. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन इस रिश्ते का भी अंजाम बुरा रहा और दोनों अलग हो गए.
बता दें कि किम शर्मा पिछले लंबे अर्से से एक्टिंग से दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर अनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई रहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो किम ने अपने करियर में 'तुम से अच्छा कौन है', 'नहले पे दहला', 'कहता है दिल बार-बार' और 'जिंदगी रॉक्स' जैसी फिल्मों में काम किया है.