Varanasi Weather Update: सर्दी के मौसम में बढ़ी घाटों की रौनक, हर हफ्ते लाखों की संख्या में पहुंच रहे बनारस पर्यटक
देश के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम जारी है. वाराणसी समेत पूर्वांचल में भी कोहरा और शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है. कोहरे का असर परिचालन पर पड़ रहा है.
विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जनवरी से मौसम सर्द बना हुआ है. ठंड ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
लोगों को सूरज का दर्शन किए कई दिन बीत गए हैं. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. देश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस की पहचान घाटों से है.
हाड़ कंपा देनेवाली ठंड भी पर्यटकों के हौसले को नहीं तोड़ सका. घाटों की रौनक और खूबसूरती निखर गई है.
ठंड के मौसम में प्राचीन मंदिर, घाटों की सीढ़ियां, कतार में लगे सैकड़ों नाव मौसम को खुशगवार बना रहे हैं.
जनवरी में पर्यटन क्षेत्र बुलंदियों पर है. लाखों की संख्या में पर्यटक हर हफ्ते वाराणसी पहुंच रहे हैं. काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन और घाटों पर मां गंगा की आरती में शामिल होना प्रयटकों के लिए जरूरी रहता है.
पर्यटकों को बनारस का स्वादिष्ट व्यंजन के साथ-साथ मौसम भी काफी रास आ रहा है. पर्यटकों के लिए ठंड का मौसम भी सफर को यादगार बन रहा है.