Snake Chase People: सांप क्या सच में लोगों का पीछा करता, एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का फैक्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि सांप उनकी पीछा कर रहे थे. लोग ये भी कहते हैं कि कई बार साइकिल से खेत की तरफ जाते वक्त सांप ने उन्हें दौड़ाया था. जानिए क्या है इसके पीछे का सच.
एक्सपर्ट के मुताबिक ये बिल्कुल भी संभव नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी सांप कभी इंसान की ओर आना नहीं चाहता है. वे इंसानों को शिकार के रूप में नहीं देखते और उन पर हमला करने का उनका कभी इरादा नहीं होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक किसी इंसान के ओर सांपों के आने का मतलब उनका पीछा करना बिल्कुल नहीं है.
एक्सपर्ट ने बताया कि सांपों का पीछा करने का दावा सिर्फ एक भ्रम है, जो खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाया गया है. ऐसी स्थिति में सांप की कोई भी हलचल से यही लगता है कि वह पीछा कर रहा है. सांप हमला करना चाहता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक सांप आक्रामक नहीं होते हैं. सांप सिर्फ उस जगह से भागता नजर आता है, जहां उसे अपनी जान का खतरा नजर आने लगता है. सांप जब किसी इंसान को देखता है, तो उसे लगता है कि कोई शिकारी उसका शिकार करने के लिए आ रहा है. यही कारण है कि जैसे जैसे शिकारी करीब आता जाता है, वह भागने की कोशिश करने लगता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर सांप आप की ओर झपटने की कोशिश करता है, तो इसका सिर्फ इतना मतलब है कि वह यथाशीघ्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है. इस दौरान अगर आप उसके रास्ते में आते हैं और वो हमला करता है. ये सिर्फ एक संयोग होता है. सांप को रास्ता देंगे तो वो कभी हमला नहीं करेगा.