Snake take Bath: गर्मी के दिनों में क्या सांप भी नहाता? जानिए ये रोचक तथ्य
गर्मी के वक्त आप कई बार सांपों को पानी के पास या पानी में देखते होंगे. लेकिन आखिर कैसे सर्प स्नान होता है. ये जानना किसी दिलचस्पी से कम नहीं है.
जानकारी के मुताबिक अधिकांश सांप गर्म पानी में भीगने का आनंद लेते हैं. क्योंकि सांप ठंडे पानी से आमतौर पर दूर भागते हैं. सांपों की कुछ प्रजातियां सुकून या राहत पाने के लिए बार-बार भीगती हैं. इसी को सांप के स्नान के तौर पर देखा जा सकता है.
वहीं सांप समय-समय पर अपने पानी के कटोरे में भीग सकते हैं. हालांकि सांप उस तरह नहीं नहाते जैसे इंसान नहाते हैं. अक्सर वह किसी गीले स्थान पर जाकर उसमें लोट लगाते हुए खुद को नहला लेते हैं.
इसके अलावा सांप अक्सर गुनगुने गर्म पानी में नहाना पसंद करते हैं. जिससे अपनी त्वचा के छिद्र साफ करते हैं, ताकि त्वचा के जरिए सांस ले सकें. यही कारण है कि ठंडे पानी की जगह सांप गर्म पानी का ज्यादा खोजते हैं.
जानकारी के मुताबिक सांपों की कुछ प्रजातियां स्नान का आनंद लेती हैं. वह घंटों तक पानी में डूबी रह सकती हैं. हालांकि साँपों की बहुत सी प्रजातियाँ ऐसी भी हैं, जो स्नान करना नहीं पसंद करती है.
बता दें कि सांपों के जबड़े के निचले हिस्से की त्वचा स्पंज जैसी होती है. जब सांप पानी के ऊपर आता है, तो यह त्वचा पानी को सोख लेती है. जिसके बाद सांप धीरे-धीरे उस पानी को पी जाता है.