अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता है ये जानवर, फिर कैसे खाता है खाना
कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस यहां तक कि सांप भी अपनी जुबान को बाहर निकालते हैं. हर जानवर में जीभ निकालने का एक कारण होता है. जैसे कुत्ता शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए ऐसा करता है.
सांप अपने आसपास के माहौल को समझने के लिए बार-बार जीभ बाहर निकालते हैं. दरअसल, उनके सुनने की क्षमता कमजोर होती है. इसलिए वह जीभ से गंध को पहचानते हैं.
हालांकि, एक जानवर ऐसा है जो अपनी जीभ को कभी बाहर नहीं निकाल पाता. क्या आप इस जानवर क नाम जानते हैं? यह जानवर बहुत खतरनाक होता है.
इस जानवर का नाम मगरमच्छ है, जिसे देखकर ही लोग दूर भागते हैं. यह जानवर अपना मुंह तो खोल सकता है, लेकिन जीभ को बाहर नहीं निकाल पाता.
मगरमच्छ की जीभ उनके जबड़े से जुड़ी रहती है और उनके मुंह में ऊपर की ओर चिपकी रहती है, जिसकी वजह से जीभ बाहर नहीं निकाल पाता. हालांकि, यह अपनी जीभ को हिला जरूर सकता है.