Britain PM House: भारत में पीएम का घर प्रधानमंत्री आवास तो ब्रिटेन में पीएम हाउस को क्या कहते हैं?
बता दें कि लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री आवास है. ये लंदन का सबसे फेमस और लग्जरी इलाका है. बता दें कि ये इलाका वेस्टमिनिस्टर सिटी में आता है. इसके इर्द-गिर्द शाही बकिंघम पैलेस, पार्लियामेंट, पैलेस ऑफ वेस्टमिनिस्टर है.
जानकारी के मुताबिक, 10 डाउनिंग स्ट्रीट 300 साल पुरानी इमारत है. 1732 में किंग जार्ज द्वितीय ने यह इमारत सर राबर्ट वालपोल को रहने के लिए दी थी. हालांकि, समय के साथ इसमें कई सुधार भी हुए हैं. बता दें कि पहले यह दरवाजा जार्जिया ओक लकड़ी का हरे रंग का था, लेकिन बाद में इसे स्टील का ब्लास्टप्रूफ बनवाया गया, जिस पर पीतल से 10 लिखा गया है.
10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बने प्राइम मिनिस्टर हाउस में तीन इमारतें हैं. एक मुख्य इमारत है, जिसे प्राइम मिनिस्टर हाउस या द हाउस कहते हैं. दूसरे को टाउन हाउस कहते हैं. इसके अलावा तीसरी इमारत को कॉटेज कहा जाता है.
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर हाउस में सौ कमरे हैं और चार मंजिलें हैं. पहली और दूसरी मंजिल का इस्तेमाल प्रधानमंत्री अपनी मीटिंग्स, कैबिनेट मीटिंग, मेहमानों से मिलने-जुलने, प्रेस कॉन्फ्रेंस और सेक्रेट्रिएट के तौर पर करते हैं. इसके अलावा तीसरी मंजिल का इस्तेमाल पूरी तरह वह प्राइवेट तौर पर करते हैं. इसी में उनका परिवार रहता है.
10 डाउनिंग स्ट्रीट का आइकॉनिक गेट कभी बाहर से नहीं खुलता है. इसे अंदर से खोलने के लिए एक गार्ड मौजूद रहता है. गेट खुलने पर एक हॉल है और इसी इंट्रेंस हॉल से लगी हुई सीढ़ियां ऊपर की ओर जाती हैं. इन सीढ़ियों पर ब्रिटेन के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें लगी हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास में एक कैबिनेट रूम, मीलॉर्ड रूम, डाइनिंग रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, स्टडी रूम समेत कई अन्य कमरे भी हैं. जिनका इस्तेमाल प्रधानमंत्री अलग-अलग आयोजनों के तौर पर करते हैं.