मुस्लिम देश पाकिस्तान में किस दाम में मिलता है खजूर? जानिए भारत से महंगा है या सस्ता
एबीपी लाइव | 15 Mar 2024 12:13 PM (IST)
1
अरब न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान में सालाना लगभग 5 लाख मीट्रिक टन खजूर का उत्पादन होता है.
2
बता दें पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में खैरपुर, सक््खर और नवाबशाह और दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में तुरबत, पंजगुर और केच में खजूर पैदा होता है.
3
पाकिस्तान में खजूर की कुछ लोकप्रिय किस्में मजाफती, रबाई, बैराम, जाहिदी और बसरा हैं. सबसे अच्छे माने जाने वाले मजाफती के 1 किलो के दाम 500-600 पाकिस्तानी रुपए है.
4
वहीं रबाई 600 पाकिस्तानी रुपए, बैराम 700 पाकिस्तानी रुपए और जाहिदी 400 पाकिस्तानी रुपए, वहीं बसरा के दाम 350 पाकिस्तानी रुपए है.
5
भारत से तुलना की जाए तो मौजूदा समय में एक भारतीय रुपए की पाकिस्तान में 3.37 रुपए है. ऐसे में देखा जाए तो इन खजूरों के दाम भारत में एक तिहाई से भी कम होंगे.