तमन्ना भाटिया नहीं इस एक्ट्रेस से एकतरफा मोहब्बत करते हैं विजय वर्मा, एक्टर ने खुद कबूली थी ये बात
विजय वर्मा जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं तो वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं. फिलहाल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया रिलेशनशिप में हैं. ये कपल अक्सर पब्लिकली एक साथ स्पॉट किया जाता है. फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं तमन्ना को डेट कर रहे विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे बॉलीवुड की एक हसीना से एक तरफा मोहब्बत करते हैं.
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा, ''लोगों ने फिल्म ‘जाने जान’ में करीना के लिए मेरे मन में जो अफेक्शन था उसे देखा.ये करीना के लिए एक फैटल अट्रैक्शन है, एकतरफा प्यार है.”
विजय ने आगे कहा, “ ये उस तरह का प्यार जहां आप दूर से ही सामने वाले की तारीफ करते हैं. दूसरी ओर, करिश्मा के साथ मुझे बहुत करीब से घूमने का मौका मिला और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए. हमारे बीच अच्छी दोस्ती है, बहुत प्यार है और मैं उनका फैन रहा हूं.'
बता दें कि विजय वर्मा और करीना कपूर एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
विजय वर्मा और करीना कपूर में साथ में जाने जान में काम किया था. विजय ने इस फिल्म में एक पुलिसवाले का रोल निभाया था. वहीं एक्ट्रेस फिल्म में एक बेटी की मां बनी थी जिससे अपने पति का मर्डर हो जाता है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
बता दें कि विजय वर्मा अब होमा अदजानिया की अपकमिंग फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आएंगें. इस फिल्म में वे करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर संग स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे.