आजकल कहां हैं मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी? TV से गायब होकर कर रहीं ये काम
2006 में 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से दिव्यांका ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस शो से उन्हें कोई पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी. हालांकि ये शो उनके करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट जरूर बन गया.
'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के बाद दिव्यांका एकता कपूर के धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता भल्ला बनकर दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गईं. ये शो 2013 से 2019 तक चला. इस शो ने उन्हें टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया.
बता दें कि दिव्यांका ने टीवी से ब्रेक लेने बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. आखिरी बार उन्हें जियो सिनेमा वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ शिरी' में देखा गया था. ये शो 2024 में स्ट्रीम हुआ था. जावेद जाफरी और दास नमिता भी इस सीरीज का अहम हिस्सा थे.
'द मैजिक ऑफ शिरी' की कहानी एक घरेलू महिला के संघर्ष को दिखाती है, जो घरेलू कामकाजी की दुनिया से निकलकर ऐसा काम करना चाहती है, जिसमें उसकी दिलचस्पी है.
बता दें कि इस सीरिज के बाद दिव्यांका किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं. हाल ही में उन्होंने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा था कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट या शो मिले तो वो तुरंत उसके लिए हां कह देंगी क्योंकि टीवी पर एक्टर को बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है.
दिव्यांका सही मौके की तलाश में हैं. भले ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से अभी ब्रेक लिया हुआ है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
दिव्यांका आय दिन अपने पति विवेक दाहिया के साथ अपने खूबसूरत वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस से भी अपने फैंस को मोटिवेट करती रहती हैं.