'धुरंधर' के सेट पर रहमान डकैत को थप्पड़ मारने से क्यों डर रही थीं सौम्या टंडन? कहा- 'चैलेंजिंग था'
सौम्या ने बताया कि जब उन्हें 'धुरंधर' में थप्पड़ मारने वाला सीन करने के लिया कहा गया था, तब अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने की बात सुनकर उन्हें सच में डर लग गया था. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने सीन को चीट यानी आधा‑आधा करने की कोशिश की थी.
लेकिन डायरेक्टर ने साफ-साफ कहा- 'फेक मत करो, पूरा दबाकर करो.' तब जाकर उन्होंने खुद को तैयार किया और सीन में थप्पड़ लगाया. उनके मुताबिक ये उनके लिए एक चैलेंजिंग मोमेंट था क्योंकि अक्षय खन्ना बॉलीवुड के एक्सपीरियंस्ड एक्टर हैं और उनके साथ ऐसा सीन करना इतना आसान नहीं था.
सौम्या ने ये भी बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय खन्ना के साथ उनकी ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन कैमरे के सामने दोनों की केमिस्ट्री शानदार रही है. उन्होंने कहा कि अक्षय की एक्टिंग इतनी दमदार है कि अपने एक्सपीरियंस के बावजूद उनके साथ काम करना आसान लगने लगा.
इतना ही नहीं, सौम्या ने फिल्म को लेकर चल रहे कुछ क्रिटिसिज़्म का भी जवाब दिया है. उनका कहना है कि फिल्म में महिला कैरेक्टर्स को हर्ट करने का कोई इरादा नहीं था, बल्कि कहानी की जरूरत के हिसाब से कैरेक्टर्स का बिहेवियर दिखाया गया है. उन्होंने क्लियर किया कि किसी सीन को सिर्फ ये कहकर मिसोजिनी बताना सही नहीं है कि इसमें पुरुष ज्यादा दिख रहे हैं.
सौम्या ने अपने एक्टिंग के अलावा अपने करियर की कुछ चैलेंजेस का भी जिक्र किया हैं. उन्होंने बताया कि दो ऑनलाइन ओटीटी प्रोजेक्ट्स में उन्हें रोल मिलने वाला था, लेकिन वे या तो बंद हो गए या चेंज हो गए, जिससे उन्हें कुछ मुश्किल टाइम फेस करना पड़ा है.
'धुरंधर' के मौजूदा परिदृश्य में ये भी चर्चा है कि फ़िल्म ने बॉक्स-ऑफ़िस पर अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और अक्षय खन्ना की एंट्री और रोल को दर्शकों से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही, रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस की भी तारीफ हो रही है.
बता दें कि 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है.