कौन हैं अनुज सचदेवा? जानलेवा हमले के शिकार हुए एक्टर, जानें सबकुछ
अनुज सचदेवा टीवी इंडस्ट्री के जाने–माने एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं फैंस उनके फिजिक और पर्सनैलिटी के भी दीवाने हैं.
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 2005 में 'एमटीवी रोडीज' से की. इसके बाद 'सबकी लाडली बेबो' से उन्होंने घर–घर में अपनी पहचान बनाई. अमृत के रोल में उन्होंने ऑडियंस के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ दी.
इसके बाद उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कयामत', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'किस देश में है मेरा दिल', 'सजन घर जाना है', 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'ससुराल गेंदा फूल', 'साथ निभाना साथिया', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' जैसे कई सीरियल्स में काम किया. इन सभी टीवी शोज ने उनकी पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा किया.
लेकिन अब एक्टर के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. मुंबई के गोरेगांव में उनके साथ ये हादसा हुआ.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के एक सोसाइटी मेंबर ने उनपर ये हमला किया है. सोसायटी मेंबर का ये दावा है कि एक्टर के पेट डॉग ने उनपर हमला किया था जिसके बाद ये लड़ाई शुरू हुई. इसके बाद एक्टर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि अभिनेता पर उस शख्स ने डंडे से हमला कर दिया.
वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने ये भी बताया कि उस सोसायटी मेंबर ने डंडे से मारकर उनके सिर से खून निकाल दिया है. अभिनेता ने कहा कि, 'मैं ये वीडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहा हूं.इसने मुझे और मेरे डॉगी को रॉड से मारने की कोशिश की. बस इसलिए क्योंकि मैंने सोसायटी ग्रुप में इसकी गाड़ी के पार्किंग में गलत जगह खड़े होने की जानकारी दी थी'
इस वीडियो के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. जया भट्टाचार्या, किश्वर मर्चेंट, निधि सेठ, सिंपल कौल समेत कई अभिनेता के सपोर्ट में नजर आएं और उन्हें पुलिस कंपलेन करने की भी सलाह दी.