Rekha और Amitabh Bachchan से जब परेशान हो गए थे Ranjeet, उठाया था ये कदम

यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा, इसी बीच रेखा ने बॉलीवुड के मशहूर विलेन रहे एक्टर रंजीत की एक फिल्म 'कारनामा' साइन की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के अफेयर के बारे में तो हम सभी जानते हैं. एक समय इनकी नजदीकियों के किस्से जगजाहिर थे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा और अमिताभ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जो आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा.

ख़बरों की मानें तो इसके बाद रंजीत को एक्टर धर्मेन्द्र ने सलाह दी कि वह अपनी फिल्म में रेखा की जगह किसी और एक्ट्रेस को ले लें. धर्मेन्द्र की इस सलाह पर अमल करते हुए रंजीत ने एक्ट्रेस तब्बू की बहन फराह नाज़ को फिल्म में लिया. तब कहीं जाकर उनकी फिल्म 'कारनामा' पूरी हो पाई.
कहते हैं कि रेखा अक्सर शाम का वक्त बिग बी को देने के चक्कर में शूटिंग को नज़रंदाज़ करने लगीं. इसके चलते रंजीत काफी परेशान हुए उन्होंने रेखा को समझाने की भी बहुत कोशिश की लेकिन रेखा ने फिल्म छोड़ने की धमकी दे डाली.
यहां तक भी सब ठीक था, लेकिन फिर जब रंजीत ने अपनी फिल्म की शूटिंग का शैड्यूल शाम को किया तब एक के बाद एक कई दिक्कतें आना शुरू हो गईं.
दरअसल, यह पूरा वाकया एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि एक समय रेखा और अमिताभ के बीच इस कदर नजदीकियां थीं कि दोनों अक्सर शाम का वक्त साथ-साथ बिताते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -