जब Salman Khan के साथ मारपीट की खबरों पर Aishwarya Rai ने दी थी सफाई, कहा था- 'मैं ये बचकानी बातें बर्दाश्त नहीं करूंगी'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बात जब ऐश्वर्या के कानों में पहुंचीं तो उन्होंने सलमान द्वारा उनके साथ मारपीट की बात से साफ़ इनकार किया और कहा कि सीढ़ियों पर गिरने के कारण उनका यह हाल हुआ है.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा था. कहते हैं एक समय यह दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते थे, हालांकि जब इनका रिश्ता ढलान पर आया तो दोनों के बीच मारपीट तक की ख़बरें सामने आने लगी थीं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक घटना के बारे में बताएंगे जिसने मीडिया का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा था.
ऐश्वर्या को इस रूप में देखते ही अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया. अटकलें यह लगने लगीं कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मारपीट की है.
सलमान द्वारा मारपीट किए जाने की अफवाहों पर भी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था,‘ लोगों को यह भरोसा क्यों नहीं हो रहा है कि मैं सीढ़ियों से गिर गई थी. यही मीडिया मुझे एक स्ट्रांग महिला के रूप में दिखाता है और यही मुझे आज असहाय दिखा रहा है. मैं ऐसा बचकाना बर्ताव बर्दाश्त नहीं करूंगी’.
यह घटना थी 2002 में हुए एक अवार्ड फंक्शन की, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस अवार्ड फंक्शन में पहुंचीं ऐश्वर्या राय का हाथ टूटा हुआ था और उनके आंखों पर काले रंग का मोटा चश्मा था.