Dhanush Aishwarya Separation: ऐश्वर्या की बचपन की दोस्त हैं श्रुति हसन, जब एक्ट्रेस का जुड़ा था धनुष संग नाम
धनुष दक्षिण भारत के बहुत बड़े स्टार हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. धनुष ने ऐलान किया है कि वह और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है.
धनुष ने ऐश्वर्या से साल 2004 में शादी की थी. शादी के 18 साल बाद दोनों के तलाक लेने के फैसले ने उनके फैंस को काफी शॉक्ड किया है.
हालांकि इससे पहले भी कई बार धनुष और उनकी पत्नी के बीच तनाव की बातें मीडिया में आती रही हैं लेकिन बात कभी इतनी नहीं बढ़ी कि तलाक लेने की नौबत आ जाए.
एक बार तो धनुष का नाम ऐश्वर्या का बचपन की दोस्त के साथ ही जुड़ गया था. ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन थीं.
तमिल फिल्म '3' में श्रुति धनुष के साथ लीड रोल में थीं. ऐश्वर्या उस फिल्म की डायरेक्टर थीं. फिल्म के सेट पर अकसर इन दोनों के अफेयर की बातें होतीं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी श्रुति हसन संग धनुष का नाम जोड़ते हुए लिखा गया था कि दोनों के रिश्ते के कारण ऐश्वर्या तलाक ले सकती हैं.
हालांकि एक इंटरव्यू में श्रुति और दोनों ने ही इस बात को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया था. श्रुति आज भी धनुष और ऐश्वर्या की बहुत अच्छी दोस्त हैं.