Urfi Javed Photos: उर्फी जावेद का ऐसा खूबसूरत लुक, जिसे देख फैंस हुए मदहोश - देखें तस्वीरें
अगर स्टाइल की बात हो तो पिछले कुछ महीनों से एक नाम खूब सुनाई दे रहा है और वो नाम है उर्फी जावेद का. उर्फी ना फिल्मों में नजर आई हैं और ना ही किसी म्यूजिक वीडियो में लेकिन फिर भी उर्फी का स्टाइल उन्हें खबरों में बनाए हुए है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब खबरें क्यों ना बने...भई उर्फी जावेद का स्टाइल ही ऐसा है. जब भी वो घर से निकलती हैं तो चर्चा में आ ही जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करना है तो जरा उर्फी जावेद से सीखिए. उन्हें देखकर तो उनके फैंस के मुंह से हर बार उफ्फ... निकलता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
क्या कभी आपने पहनी है ऐसी जींस. नहीं ना....लेकिन उर्फी हर स्टाइल को बखूबी कैरी करना जानती हैं. भीड़ में अलग दिखना उन्हें अच्छे से आता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
चाहे उर्फी एयरपोर्ट पर नजर आएं या फिर मुंबई की सड़कों पर उन्हें और उनके स्टाइल को देख कैमरे खुद ब खुद उन पर आकर सेट हो जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
उर्फी जावेद काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं और उन्हें खुद के स्टाइल के साथ कुछ नया ट्राइ करना पसदं है, यही कारण है कि हर बार उर्फी का एक अलग ही रूप नजर आता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद के जितने चर्चे इस घर में रहते हुए नहीं हुए उससे कहीं ज्यादा चर्चे घर से निकलने के बाद हो रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2016 से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहीं उर्फी जावेद ने अब तक 10 शो कर लिए, लेकिन उन्हें असल पहचान मिली बिग बॉस ओटीटी से. अब उनका स्टाइल ही उनकी पहचान बन चुका है. (फोटो – सोशल मीडिया)