सलून से निकलते हुए बालों को लहराती दिखीं Malaika Arora, टिप टॉप लुक में देखिए एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) खार के एक सैलून से अपने बालों को लहराती हुईं मीडिया के कैमरे में स्पॉट हुईं.
मलाइका ने इस दौरान ग्रीन प्रिंटेड शॉर्ट्स और शर्ट कैरी किया हुआ था, कैज़ुअल लुक में भी एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रहीं थी.
सलून से निकलकर मलाइका काफी तरोताजा महसूस कर रहीं थी, फोटोग्राफर्स के सामने मलाइका काफी खुश नजर आईं.
मलाइका को देख उनकी उम्र का अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता, 40 पार कर चुकीं एक्ट्रेस का निखार आज भी वैसा ही है जैसा 20 साल पहले था.
मुंबई के खार में जिसने भी मलाइका को इस तरह से देखा वो देखता ही रह गया.
मलाइका की ये हॉट तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.
मलाइका सलून से बाहर बन-ठन कर निकली हैं. इससे पहले उन्हें मॉर्निंग वॉक पर रोजाना स्पॉट किया जाता रहा है.
इस दौरान एक्ट्रेस ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मास्क भी लगाया हुआ था .