जब Priyanka Chopra से भिड़ने Akshay Kumar की फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं Twinkle Khanna, जानिए आगे क्या हुआ था
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम अपने समय की कई टॉप की एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. इनमें रवीना टंडन (Raveena Tandon), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है.
आपको बता दें कि एक समय अक्षय कुमार और प्रियंका की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी पसंद की जा रही थी. दोनों ने साथ मिलकर ‘मुझ से शादी करोगी’, ‘वक्त’, ‘अंदाज़’ और ‘ऐतराज़’ जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
कहते हैं साथ में काम करते-करते अक्षय और प्रियंका भी काफी नज़दीक आ गए थे और इनके रोमांस के चर्चे होने लगे थे. यह खबर ट्विंकल तक भी पहुंचीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विंकल ने अक्षय को समझाया कि वह प्रियंका से दूर ही रहें तो ठीक होगा. हालांकि, अक्षय ने वाइफ ट्विंकल की इस बात पर कुछ ख़ास अमल नहीं किया.
कहते हैं कि इसी बीच ट्विंकल और प्रियंका के बीच फ़ोन पर जमकर बहस हो गई थी. ऐसे में प्रियंका को समझाइश देने ट्विंकल खुद फिल्म ‘वक्त’ के सेट पर पहुंच गई थीं. यहां उन्हें प्रियंका तो नहीं मिलीं लेकिन अक्षय से उनका जमकर झगड़ा हुआ जिसके बाद अक्षय कुमार ने प्रियंका के साथ फिर कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया.