Rajesh Khanna की इस आदत से बेहद परेशान थीं Anju Mahendru, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और अंजू महेन्द्रू का अफेयर एक समय इंडस्ट्री के चर्चित अफेयर्स में से एक था. ख़बरों की मानें तो अंजू और काका (राजेश खन्ना) लगभग 7 सालों तक सीरियस रिलेशन में रहे थे.
अंजू महेन्द्रू और राजेश खन्ना बचपन के दोस्त थे और इंडस्ट्री में दोनों ने साथ में संघर्ष किया था. कहते हैं जहां काका को इंडस्ट्री ने सिर आंखों पर बिठा लिया था वहीं अंजू का करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेन्द्रू अपना करियर छोड़ उनसे शादी कर लें. हालांकि, अंजू अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं. ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना और अंजू महेन्द्रू के बीच झगड़े की यह एक बड़ी वजह थी. वहीं, कहते तो यहां तक हैं कि स्टारडम के शिखर पर राजेश खन्ना बेहद मूडी हो गए थे.
वह अक्सर अंजू महेन्द्रू को उनकी ड्रेसिंग के लिए टोकते रहते थे. कहते हैं कि जब अंजू स्कर्ट पहनती थीं तो राजेश खन्ना उन्हें इस बात के लिए टोकते कि साड़ी क्यों नहीं पहनी ? वहीं जब वह साड़ी पहनतीं तो काका कहते कि तुम खुद को भारतीय नारी के जैसा क्यों दिखाना चाहती हो ?
बहरहाल, काका के कई दफा कहने के बावजूद अंजू महेन्द्रू ने उन्हें शादी के लिए मना कर दिया था. इस बीच अंजू का नाम क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ भी जुड़ा था जिसके बाद कहते हैं कि काका और उनके बीच ब्रेकअप हो गया था.