Amrita Singh से तलाक के बाद छलका था Saif Ali Khan का दर्द, बोले थे-ये दुनिया की सबसे बुरी चीज थी
एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी से पहले सैफ अली खान की शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. आपको बता दें कि अमृता ने जब सैफ से शादी की थी उस समय वह इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस थीं. वही, अमृता से शादी के समय सैफ का करियर ही शुरू नहीं हुआ था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सैफ और अमृता की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे.
सैफ और अमृता में 12 सालों का एज गैप था. ख़बरों की मानें तो शादी के समय सैफ की उम्र जहां 20 साल की थी वहीं अमृता 32 साल की थीं. कहते हैं उम्र का गैप और आपसी तालमेल ना होने के चलते शादी के 13 सालों बाद साल 2004 में इनका तलाक हो गया था.
अमृता से हुए तलाक पर एक बार मीडिया से बात करते हुए सैफ का दर्द छलक गया था और उन्होंने कहा था, ‘यह दुनिया की सबसे बुरी चीज़ थी जिसे मैं कभी ठीक ना कर सकूं.काश मैं इसे बदल पाता.
आपको बता दें कि तलाक के एवज में सैफ को बतौर एलिमनी अमृता को 5 करोड़ रुपए भी देना पड़े थे. यह पैसे सैफ ने दो किश्तों में चुकाए थे. वहीं बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक सैफ को हर महीने एक लाख रुपए भी भेजने पड़ते थे.
अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 12 साल छोटी करीना से शादी कर ली थी. दोनों फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. अब ये दोनों दो बेटों के माता-पिता बन चुके हैं.