Wedding Album: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर स्टार मे रचाई दूसरी शादी, दो साल का है इनका बेटा, फेरों-जयमाला से लेकर सिंदूर तक की रस्म की इनसाइड तस्वीरें
Priya Ahuja Wedding Album: टेलीविजन सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) की रीता रिपोर्ट यानि प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)ने दूसरी बार शादी रचा ली है. ये दूसरी शादी भी प्रिया ने अपने पति मालव राजदा के साथ ही रचाई है. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस स्पेशल वेडिंग की कुछ इनसाइड तस्वीरें.
प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन बेहद खास अंदाज में किया है.
शादी की 10वीं सालगिरह पर दोनों ने एक बार फिर से शादी रचाई है. इस बार भी दोनों ने पूरी रस्में निभाते हुए ये शादी रचाई है.
बता दें कि प्रिया और मालव का एक बेटा भी है जो इस शादी में खूब मस्ती करता दिखाई दिया.
प्रिया और मालव की शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने शिरकत की और सभी ने खूब मस्ती भी की.
प्रिया और मालव इस सेलिब्रेशन में पूरी तरह से जश्न में डूबे दिखाई दिए. शादी की ये इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस मौके पर दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. प्रिया आहूजा ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा है. वहीं उन्होंने काफी खूबसूरत गहने भी पहन रखे हैं. वहीं मालव राजदा ने सफेद कलर की शेरवानी पहन रखी है.
प्रिया आहूजा की मांग भरते मालव राजदा. इस दौरान प्रिया के एक्सप्रेशंस देखने लायक रहे.
19 नवंबर को प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते हैं.
शादी के दौरान दोनों के चेहरे पर न्यूली वेड वाली ही खुशी दिखाई दे रही थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लोकप्रिय शो है. इस शो में कई कलाकार अहम भूमिका निभाते है. सभी को यह शो काफी पसंद आता है.