Film Posters: चंद दिनों में ही बनकर तैयार हो गई थी ये फिल्में, किसी को लगे 16 तो किसी को 30 दिन
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें बन कर थियेटर तक पहुंचने में सालों लग गए. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो महज चंद दिनों में बंद कर तैयार हो गई थीं. इनमें से कोई फिल्म 16 दिन में तैयार हो गई तो कोई 30 दिन में. आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम:
राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की फिल्म बरेली की बर्फी सिर्फ 60 दिनों में ही बन गई थी. फिल्म सुपरहिट थी, फिल्म में कृति सेनन भी थीं.
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु 30 दिनों में ही बन गई थी. आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म में जिमी शेरगिल भी थे.
करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने की एंड का फिल्म में काम किया था. आर बाल्की की ये फिल्म महज 45 दिनों में पूरी हो गई थी. फिल्म ने अच्छा बिजनेस भी किया था.
नवाजुद्दीन की फिल्म हरामखोर सिर्फ 16 दिनों में ही बनकर तैयार हो गई. फिल्म को श्लोक शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिली थी.
साजिद खान की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 3 महज 38 दिनों में ही बन गई थी. इस मल्टी स्टारर फिल्म में अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे बड़े एक्टर्स थे.
काबिल रितिक रोशन के होम प्रोडक्शन की फिल्म थी. इस फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम मुख्य किरदार में थीं. फिल्म 77 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी.