Salman Khan की इन फिल्मों को देखकर पहले भी अपना सिर पीट चुकी है ऑडियंस, लंबी है लिस्ट
सलमान खान (Salman Khan) की हाल ही में राधे रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर लोगों को क्रेज तो है लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर काफी खराब रिव्यू सामने आ रहे हैं. लेकिन ये कोई पहली दफा नहीं है जब सलमान की फिल्मों के देख लोगों ने सिर पीटा हो. बल्कि इससे पहले भी वो कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Nishchay: इस फिल्म में विनोद खन्ना और करिश्मा कपूर भी थे और ये फिल्म कब आई कब गई लोगों को पता ही नहीं चला. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी. अब तो शायद खुद सलमान भी इस फिल्म को भूल चुके होंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
Sooryavanshi: फिल्म तो काफी अलग थी ही लेकिन उससे भी अलग और अजीब था सलमान खान का लुक. फिल्म में अमृता सिंह भी थीं जो उस वक्त टॉप की स्टार थीं लेकिन फिर भी लोगों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. (फोटो - सोशल मीडिया)
Chaand Ka Tukdaa: इस फिल्म में सलमान श्रीदेवी के अपोजिट थे लेकिन फिल्म जबरदस्त फ्लॉप रही थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Saawan-the love season: साल 2006 में रिलीज ये फिल्म सलमान की सबसे फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाती है. आज इसका नाम उनके फैंस भी अपनी याददाश्त से बुरी याद समझकर मिटा चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Yuvraj: इस फिल्म को तो खुद सलमान खान भी भूलना चाहते हैं. इस फिल्म में वो कैटरीना कैफ के साथ दिखे थे. यूं तो ये जोड़ी लोगों को खूब भाती है लेकिन युवराज में दर्शकों ने सलमान को नकार दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
Tubelight: ये फिल्म सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. जिससे उन्हें काफी उम्मीद थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई और लोगों ने इस फिल्म को बिल्कुल पसंद नहीं किया और ट्यूबलाइट नहीं चमक पाई. (फोटो - सोशल मीडिया)