शादी के लिए डिजाइनर लहंगा है हर लड़की की पसंद, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकते हैं टिप्स
अनुष्का शर्मा ने अपने वेडिंग डे के लिए सब्यसाची के इस खूबसूरत पिंक लहंगे को चुना था और अनुष्का के पहनने के बाद ये डिजाइन खूब पॉपुलर हुआ है. कितनी ही दुल्हनें इस तरह के मल्टी कलर लहंगे में नजर आ चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
मल्टी कलर से लेकर लाल जोड़े तक सब कुछ है डिजाइनर लहंगा कलेक्शन में. दीपिका ने शादी में सुहाग का लाल रंग चुना था. जिसे सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था. उनके इस डिजाइन ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
प्रियंका चोपड़ा जब दुल्हन बनीं तो उन्होंने भी सबसे बेहतरीन चीज चुनी. उनके लहंगे की तस्वीरें जब सामने आई तो लड़कियों को ये यूनिक डिजाइन खूब पसंद आया था. ऊपर से नीचे तक केवल एक ही लाल रंग का ये लहंगा काफी शानदार था. जिसे पहनकर प्रियंका किसी राजकुमारी से कम नही लग रही थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
सब्यसाची अपने लहंगों में अलग और यूनिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं और अमृता पुरी का ये लहंगा उसी की मिसाल है. बेहद ही अलग शेड के इस लहंगे की कढ़ाई में लगभग 111 रंगों का इस्तेमाल किया गया था. तब जाकर बना था इतना खूबसूरत लहंगा. (फोटो - सोशल मीडिया)
अक्सर डिजाइनर ब्राइड की डिमांड पर लहंगे डिजाइन करते हैं. बिपाशा बसु का ये लहंगा काफी पारंपरिक है, जिसे उन्होंने अपने रीति रिवाजों और पसंद को ध्यान में रखकर बनवाया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
गोल्ड और मैरून का इससे बेहतरीन इस्तेमाल और क्या हो सकता है. असिन ने शादी में लाइट वेट लहंगा चुना लेकिन बेहद खूबसूरत ये लहंगा भी आपकी विश लिस्ट में जरूर शामिल हो सकता है. (फोटो - सोशल मीडिया)