Madhuri Dixit Iconic Look: देखें माधुरी दीक्षित के बेस्ट ऑनस्क्रीन आइकॉनिक लुक, आज भी लड़कियां करती हैं कॉपी
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), जो आज भी करती हैं दिलों पर राज और यकीन मानिए आज भी उनके जैसा कोई नहीं. उनकी एक्टिंग और डांस के चर्चे अक्सर होते रहते हैं लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री को अपने आइकॉनिक लुक से भी दीवाना बना रखा है. यही कारण है कि आज भी लड़कियां उनके उन लुक्स को कॉपी करती हैं, जिनके लिए वो मशहूर हुईं. (फोटो - सोशल मीडिया)
एक दो तीन गाने पर तो माधुरी के लुक का जवाब ही नही. आज भी लड़कियां इस स्टाइल से तैयार होती हैं तो तेजाब की मोहिनी याद आ जाती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
बेटा फिल्म में माधुरी की जोड़ी अनिल कपूर के साथ थी और इन दोनों पर फिल्माया गया था बेहद ही रोमांटिक सॉन्ग धक-धक करने लगा. इस गाने में माधुरी ने जिस तरह से साड़ी पहनी थी उस स्टाइल को आज भी खूब कॉपी किया जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
खलनायक फिल्म का ये गाना जितना हिट हुआ था उतना ही लोकप्रिय हुआ माधुरी दीक्षित का ये लुक भी. जिसे आज भी उनके बेहतरीन लुक में शामिल किया जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
सैलाब फिल्म में माधुरी जब 'हमको आजकल है' गाने में कुछ इस अंदाज़ में दिखीं तो लोगों को इस कदर पसंद आईं कि वो रातों रात छा गईं और ये लुक उनकी पहचान बन गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
हम आपके है कौन फिल्म में माधुरी दीक्षित ने कई यादगार लुक दिए हैं लेकिन दीदी तेरा दीवाना गाने में जिस बैंगनी साड़ी में माधुरी नजर आई उसके चर्चे तो आज भी होते हैं. आज भी माधुरी की मिमिक्री करनी हो तो सबसे ज्यादा उनके इसी रोल को कॉपी किया जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
देवदास फिल्म की चंद्रमुखी के रोल में माधुरी ने ऐसी छाप छोड़ी कि अब उनका ये लुक आंखों में बस गया है और फिल्म का नाम याद आते ही माधुरी कुछ इसी अंदाज में नजर आ जाती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)