यूट्यूबर अरमान मलिक ने बच्चों की नैनी को उठाया गोद में, देखकर फैंस गए चौंक
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया स्टार हैं. वो अक्सर अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग वीडियो-फोटो शेयर करते रहते हैं.
मगर अब अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के बजाए अपने बच्चों की नैनी संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
अरमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए गाने 'वल्ला वल्ला' पर बच्चों की नैनी संग रील वीडियो शेयर किया है.
अरमान मलिक वीडियो में बच्चों की नैनी लक्ष्य को गोद में उठाकर नाचते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
बता दें कि कुछ वक्त पहले लक्ष्य संग अरमान मलिक की तीसरी शादी की खबरें भी सुर्खियों में थीं. मगर उन्होंने शादी की खबरों से इनकार कर दिया था.
ऐसे में अब अरमान को लक्ष्य संग रोमांटिक डांस करता देख लोग हैरान हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, हरकत ऐसी करते हो फिर सफाई देते रहते हो तीनों मियां बीवी.
बता दें कि अरमान की दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका. दोनों पत्नियों से उनके 4 बच्चे हैं. अब वो जल्द ही 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं.