स्ट्रगल से परेशान होकर शिवांगी जोशी ने घर वापसी की कर ली थी तैयारी, फिर एक कॉल ने बदल दी जिंदगी
शिवांगी जोशी ने इस इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है.उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने घर वापस जाने के लिए ट्रेन पकड़ ली थी.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने इस बारे में कहा था,'उन्हें अपने घर से सिर्फ छह महीने का ही टाइम मिला था और उस 6 महीने में मेरे साथ क्या नहीं हुआ.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा,'मैं उस दौर को याद भी नहीं करना चाहती.आखिरी के दो दिन बचे थे, जाने की तैयारी पूरी तरह से हो चुकी थी.'
शिवांगी ने बताया कि वो मुंबई छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं.उन्होंने अपनी मम्मी से भी कहा था कि नहीं रुकते हैं. लेकिन, उनकी मां को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें.
शिवांगी ने बताया कि आखिरी दिन पर मुझे ऐड फिल्म के लिए कॉल आया, जो ऐड था आशीर्वाद रवा इडली का.एक्ट्रेस ने कहा वो साउथ इंडियन ऐड था.
शिवांगी ने बताया कि उन्हें वो ऐड मिल गया, जिसकी वजह से वो मुंबई में रुक गईं.हम नहीं गए घर, फिर वहां से ये सब शुरू हुआ.
शिवांगी ने अपने करियर की शुरुआत खेलती है जिंदगी आंख मिचोली से की थी. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली थी.