'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इस हसीना की हुई एंट्री, 'तुलसी' का साथ देने वाली सीधी-साधी लड़की रियल लाइफ में है ग्लैमर डॉल
स्वाति शर्मा ने एक बार फिर से नए कैरेक्टर के साथ टीवी पर वापसी कर ली है. आखिरी बार एक्ट्रेस को स्टार प्लस के पॉपुलर शो में देखा गया था.
अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में लीप के बाद मेकर्स ने स्वाति शर्मा की एंट्री करवाई है. जो शो में और नए ट्विस्ट और ड्रामा को लेकर आएंगी.
स्वाति शर्मा शो में तुलसी के साथ रह रही है. उम्मीद है कि उनका कैरेक्टर शो में बेहद ही इंपोर्टेंट होने वाला है, जिसकी वजह से लीप के बाद स्टोरी में काफी बदलाव आएंगे.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से पहले स्वाति शर्मा को और भी कई शोज में देखा जा चुका है. आखिरी बार वो 'तू धड़कन मैं दिल' में नजर आई थीं.
स्वाति शर्मा को 'ये है चाहतें' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इसके अलावा 'चाहेंगे तुम्हें इतना' जैसे शो में भी देखा जा चुका है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्वाति शर्मा बेहद ही सिंपल और सीधी-साधी लड़की की भूमिका में दिखाई दे रही हैं.
लेकिन, रियल लाइफ में स्वाती हद से ज्यादा ग्लैमरस और स्टनिंग हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस बात का सबूत है.