Yeh Rishta.. में आने वाला है महट्विस्ट, पलट जाएगी शो की कहानी, क्या करेंगे Armaan-Abhira?
ये रिश्ता में अरमान-अभिरा के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. लेकिन, कपल के बीच अभी प्यार का एहसास नहीं हुआ है.
युवराज की सीरियल में एंट्री हो चुकी है. युवराज को अभिरा के घर का पता मिल गया है और वह जबरदस्ती अरमान-अभिरा के घर में घुस जाता है.
अभिरा के लिए युवराज और अरमान के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. युवराज, अभिरा को किडनैप करने की कोशिश करता है.
लड़ाई में अरमान और अभिरा दोनों के ही चोट लग जाती है. कपल एक-दूसरे की चोट पर मरहम लगाते हुए मोमेंट शेयर करते हैं.
अभिरा, युवराज के बारे में सोच-सोचकर घबराती है, लेकिन अरमान उसे गले लगाकर शांत कराता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एक महा ट्विस्ट आने वाला है. अभिरा को छोड़कर अब युवराज, रूही के पीछे दीवाना होने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज, रूही से शादी करना चाहेगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि युवराज की सच्चाई जानते हुए अरमान-अभिरा किस तरह रूही को बचाएंगे.