Valentine Week: टीवी की इन रियल लाइफ जोड़ियों में है बेशुमार प्यार, एक-दूजे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं ये सेलेब्स
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों ने रील लाइफ कपल बनने के बाद रियलिटी में एक-दूजे का हाथ थामा.
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी रामायण सीरियल के सेट पर एक-दूसरे से मिले. रील लाइफ में पार्टनर बनने के बाद ये कपल असल जिंदगी में भी साथ आया.
हितेन तेजवानी-गौरी प्रधान की जोड़ी भी मोस्ट पॉपुलर जोड़ी बनी. रियल लाइफ में ये कपल आइडल कपल के तौर पर जाने जाते हैं.
दिव्याकां त्रिपाठी और विवेक दहिया के बीच रियल लाइफ में बेहतर केमिस्ट्री नजर आती है.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 में साथ ईे. चार साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के बाद रियल लाइफ पार्टनर बने.
रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों हमेशा कपल गोल्स देते नजर आते हैं.