Valentine day से पहले बिग बॉस के इस कपल का टूटा चार साल पुराना रिश्ता, Pavitraa-Eijaz की राहें हुईं जुदा
एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता टूट गया है. पवित्रा और एजाज़ का 4 साल के रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप हो गया.
एजाज़ खान से ब्रेकअप के बारे में खुद एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने खुलासा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पवित्रा ने ब्रेकअप के बारे में बताया.
पवित्रा पुनिया ने बताया कि पांच महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था और एक महीने से दोनों अलग रह रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि हर रिश्ते की टाइम लिमिट होती है.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब मैं एजाज़ से अलग हो रही थी, तब उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम्हें लाइफ में वो प्यार और सक्सेस मिले, जो तुम डिजर्व करती हो.
पवित्रा ने कहा कि भले ही हम दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन मैं हमेशा उनके अच्छे के लिए दुआ करूंगी. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा उनकी इज्जत करूंगी.
बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान मिले थे. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत इसी रियलिटी शो से हुई.
एजाज़ और पवित्रा ने ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया से एक-दूजे के साथ के फोटोज डिलीट नहीं किए हैं.