YRKKH Cast Net Worth: समृद्धि-रोहित से गर्विता साधवानी तक, करोड़ों के मालिक हैं शो के ये कलाकार, जानें सभी की नेटवर्थ
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. इस शो को 15 साल हो चुके हैं. अब भी ये शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है. आइए फिलहाल जानते हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का कौन सा कलाकार सबसे ज्यादा रईस है.
गर्विता साधवानी- गर्विता साधवानी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुही के किरदार में नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपये है.
समृद्धि शुक्ला- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला अभीरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं. समृद्धि शुक्ला की नेटवर्थ की बात करें तो वो एक से डेढ़ करोड़ रुपये के बीच है.
अनिता राज- अनिता राज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं. फिर उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया था. 'ये रिश्ता कहलाता है' में कावेरी पोद्दार के रोल में नजर आने वाली अनीता राज की नेटवर्थ चार से साढ़े चार करोड़ रुपये है.
रोहित पुरोहित- रोहित पुरोहित इस शो में लीड एक्टर के रुप में देखने को मिल रहे हैं. रोहित पुरोहित 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में अरमान की भूमिका निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ तीन से चार करोड़ रुपये के बीच है.
श्रुति उल्फत- श्रुति उल्फत भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा हैं. उनकी नेटवर्थ 2 से ढाई करोड़ रुपये है. बता दें कि श्रुति शो में विद्या पोद्दार की भूमिका में नजर आ रही हैं.
ऋषभ जायसवाल- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले ऋषभ जायसवाल रोडीज़ और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कृष के रोल में नजर आ रहे ऋषभ की नेटवर्थ करीब एक करोड़ रुपये है.