हाथों में चूड़ा...मांग में सिंदूर, सोलह श्रृंगार कर आरती सिंह ने पति संग किया गणपति विसर्जन, देखें तस्वीरें
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति विसर्जन की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब चर्चा में बनी हुई हैं.
इन तस्वीरों में आरती रेड सूट में नजर आ रही हैं. जो अपने पति दीपक चौहान के साथ गणपति बप्पा की भक्ति में डूबी दिखाई दी.
आरती सिंह और दीपक चौहान ने बहुत ही धूमधाम के साथ पहले गणपति बप्पा की पूजा की और फिर उनको नम आंखों के साथ विदाई भी दी.
आरती और दीपक ने अपने घर में ही एक बड़े से टब में गणपति विसर्जन किया. जिसे कपल ने फूलों से सजाया हुआ था.
वहीं गणपति विसर्जन में आरती सिंह बेहद खूबसूरत लुक में दिखी. उन्होंने रेड सूट पहना था. जिसके साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया.
आरती ने अपना लुक हाथों में पति के नाम का चूड़ा, मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और कानों में हैवी झुमके पहनकर पूरा किया है.
एक्ट्रेस के इस लुक पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई कमेंट सेक्शन में आरती की तारीफ कर रहा है. कुछ यूजर्स तो उनकी तुलना करीन कपूर से भी करते दिखे.