Year ender 2023: इस साल टॉप 10 में रहे ये टीवी सीरियल, दर्शकों ने किए खूब पसंद, टीआरपी लिस्ट में भी गाड़े झंडे
रुपाली गांगुली का पॉपुलर सीरियल अनुपमा कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में हमेशा रहा है. दर्शकों को भी ये शोज काफी पसंद हैं.
गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट और कहानी बदल गई है. लेकिन ये शो भी टीआरपी चार्ट में सबसे टॉप पर रहा है. दर्शकों की सीरियल की कहानी काफी पसंद है.
कुंडली भाग्या भी लंबे समय से टीवी पर राज कर रहा है. शो को दर्शक हमेशा से ही पसंद कर रहे हैं और इस साल भी ये शो दर्शकों के दिल में बसा रहा.
सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर का सीरियल इमली भी खूब चर्चा में रहा. शो की कहानी ने इस साल दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
'गुम है किसी के प्यार में' नील भट्ट और आयशा सिंह के ट्रैक की वजह से ये शो इस साल सबसे पंसदीदा शो रहा. टीआरपी में भी शो ने झंड़े गाड़े.
ये हैं चाहतें को भी इस साल दर्शकों ने खूब पसंद किया. शो टीआरपी कि लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा.
उड़ारिया को भी दर्शकों ने इस साल काफी पसंद किया. इस शो में ईशा मालवीय, प्रिंयका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता नजर आए थे. शो अब दूसरी स्टारकास्ट के साथ चल रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शकों के एंटरटेन कर रहा है. शो का अक्षरा और अभिमन्यु वाला प्लॉट दर्शकों को खूब पसंद आया और इस शो ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. शो में अब नई कहानी और नई कास्ट की एंट्री हो गई है.
परिणीति भी इस साल टॉप 10 सीरियल की लिस्ट में शामिल रहा. शो को छप्पड़फाड़ टीआरपी मिली.
फालतू को शुरू हुए अभी कुछ समय ही हुआ है लेकिन इसके बावजुद शो नें दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाए रखी.