Bigg Boss 17: सनी तहलका से पहले हाथापाई करने पर बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
अर्चना गौतम - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम एक्ट्रेस और मॉडल अर्चना गौतम का है. जो बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आई थीं. इस शो में अर्चना को शिव ठाकरे का गला पकड़ना बहुत भारी पड़ा था. बिग बॉस ने अर्चना को सजा सुनाते हुए उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था. हालांकि माफी मांगने पर उनकी शो में वापसी भी हो गई थी.
मधुरिमा तुली – बिग बॉस 13 अभी तक का इस शो सबसे पॉपुलर सीजन रहा है. जिसमें हर कंटेस्टेंट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं शो में मधुरिमा तुली की अपने एक्सबॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह से बहस हो जाती है. जिसमें वो एक्टर पर फ्राईपैन से हमला कर देती हैं. इसके चलते वो भी शो से बाहर हो गई थी.
विकास गुप्ता – बिग बॉस के मास्टरमांइड के तौर पर फेमस विकास गुप्ता भी इस लिस्ट में है. जो बिग बॉस 14 में अर्शी खान से लड़ते हुए नजर आए थे. इस दौरान दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि विकास ने अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था. इसके बाद उन्हें भी शो से बाहर कर दिया गया था.
उमर रियाज – बिग बॉस के सीजन 15 में नजर आने वाले आसिम रियाज के भाई उमर रियाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो फिनाले टास्क में प्रतीक सहजपाल के साथ भिड़ गए थे और उन्हें धक्का मार दिया था. इसलिए सलमान खान ने उमर को घर से बेघर कर दिया था.
कुशाल टंडन – टीवी के पॉपुलर एक्टर कुशाल टंडन शो के 7वें सीजन में नजर आए थे. इस सीजन में उनकी लड़ाई एंडी से हुई थी. जिसमें कुशाल ने एंडी को मुक्का मार दिया था. वहीं फिजिकल होने के लिए उनको बेघर कर दिया गया था.
प्रियांक शर्मा - एक्टर प्रियांक शर्मा भी शो में फिजिकल होने के लिए बाहर हो गए थे. प्रियांक सीजन 11 में नजर आए थे. जिनका आकाश डडलानी से झगड़ा हुआ था और उन्होंने आकाश को धक्का दे दिया था.
सनी आर्या - बात करें बिग बॉस 17 में नजर आने वाले पॉपुलर यूट्यूबर सनी आर्या की तो उन्होंने शो में एक्टर अभिषेक को लड़ाई के दौरान कई बार धक्का दे दिया था. इसी के चलते उन्हें करण जौहर ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया.