Year ender 2023: दीपिका कक्कड़ से लेकर पंखुड़ी अवस्थी तक इन टीवी स्टार्स के घर गूंजी किलकारी, इस साल बने पेरेंट्स
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के फेमस कपल में से एक हैं. दोनों शादी के 5 साल बाद एक बेटे का पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेटे को 21 जुलाई को जन्म दिया था.
टीवी एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इश्ति दत्ता भी इस साल पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने प्यारे से बेटे को 19 जुलाई को जन्म दिया.
टीवी के पॉपुलर कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी भी इस साल पेरेंट्स बने हैं. कपल के घर दो जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है. एक्ट्रेस ने 25 जुलाई को अपने बच्चों का स्वागत किया था.
टीवी कपल तनवी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया के घर भी इस साल बच्चे की किलकारी गुंजी. तनवी ने एक 19 जून को अपने बेटे को जन्म दिया है. कपल के बेटे का नाम कृषि कपाड़िया रखा है.
टीवी के फेमस एक्ट्रेस आशका गडरिया शादी के 6 साल मां बनी . एक्ट्रेस ने अक्टूबर में प्यारे से बेटे को जन्म दिया.
एक्टर मोहित रैना भी इसी साल एक प्यारी सी बेटी के पिता बन गए हैं. शादी के एक साल बाद उनकी बीवी ने 21 मार्च को बेबी गर्ल को जन्म दिया. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बालिका वधु फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर भी शादी के सालों बाद बच्चे की किलकारियां गूंजी. एक्ट्रेस ने 7 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. नेहा अपनी नन्ही परी के साथ कई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
टीवी एक्टर करण वोहरा और बेला वोहरा भी इस साल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने जून में अपने दोनों बेटों का स्वागत किया है.
भाभी जी घर पर हैं फेम विदिशा श्रीवास्तव भी इस साल मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 11 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. हालांकि, विदिशा ने अभी तक अपनी नन्ही परी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है.