Year Ender 2023: किसी ने पहली तो किसी ने रचाई दूसरी शादी, इस साल अपने पार्टनर संग इन टीवी सेलेब्स ने लिए सात फेरे
इस लिस्ट में पहला नाम टीवी एक्टर रूशद राणा का है. एक्टर ने केटकी वालवकर संग 4 जनवरी 2023 को दूसरी शादी की. इससे पहले 2010 में उनकी शादी खुशनुम संग हुई थी. रूशद 'ससुराल सिमर का', 'ये उन दिनों की बात है' और 'अनुपमा' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं.
बिग बॉस 16 फेम श्रीजेता डे भी इस साल शादी के बंधन में बंधीं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग 1 जुलाई को शादी की थी. एक्ट्रेस उतरन, तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही और कोई लौटकर आया है, बिग बॉस जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
ये है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी भी इस साल शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बटलीवाला संग 13 मार्च को सात फेरे लिए थे. कपल की ये शादी काफी ग्रैंड थी.
इस लिस्ट में अगला नाम टीवी एक्ट्रेस नेहा बग्गा का है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज संग सात फेरे लिए हैं. कपल ने 12 नवंबर को शिमला में बेहद सिंपल तरीके से शादी की.नेहा बग्गा 'बानी- इश्क द कलमा', 'पिया रंगरेज' और 'सावधान इंडिया' में नजर आ चुकी हैं.
टीवी एक्टर विनीत रैना भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. एक्टर ने 27 नवंबर को अपेक्षा संग दूसरी शादी की है. विनीत की शादी काफी प्राइवेट थी, जिसकी तस्वीर श्वेता तिवारी ने शेयर की थी. इससे पहले एक्टर ने 2009 में तनुश्री कौशल संग शादी की थी.
टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल और टेलेंटेड एक्ट्रेस में से एक श्रेनु पारिख भी इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी की अनॉउंसमेंट की है. श्रेनु अपने बॉयफ्रेंड अक्षय महात्रे संग दिसंबर में सात फेरे लेंगी.